DM ने खेल कार्यालय तथा खेल मैदान का निरीक्षण किया

KNEWS DESK- टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को नरेंद्रनगर में जिला खेल कार्यालय में बैडमिंटन हॉल, टीटी हॉल, फुटबॉल ग्राउंड तथा रा.इ.कॉ. का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निर्देशन में खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाएं बेहतर करने हेतु जिला खेल कार्यालय में बैडमिंटन हॉल का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खिलाड़ियों हेतु चेंजिंग रूम, शौचालय, चेयर्स, नेट, लाइट, पेयजल आदि व्यवस्थाएं देखी तथा एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड में दीर्घा आदि का भी देखा। जिलाधिकारी ने जिला खेल अधिकारी को कार्यालय में रंग रोगन, फील्ड में वॉल पेंटिंग आदि करवाने हेतु जिला योजना में प्रस्तावित करने को कहा।

जनपद टिहरी में स्वीकृत दो मदन नेगी और नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय संचालित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मदन नेगी में विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है। वहीं नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने जिला खेल कार्यालय के समीप रा.इ.कॉ. का स्थलीय निरीक्षण कर अध्यापकगणों एवं अधिकारियों के साथ वार्ता की तथा समस्त जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्कूल संचालन हेतु प्लान बनाकर शिक्षा निदेशालय भेजने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय टिहरी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे पार्किंगों की प्रगति तथा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय में लॉन, गेट और बाउंड्रीवॉल हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.