केन्यूज डेस्क:सेक्स एजुकेशन की आड़ में स्कूल ने सारी हदें को पार कर दिया,यहां एक कक्षा में अनुपस्थित छात्र को अध्यापक ने सेक्स फेंटेसी पर निबंध लिखने को दे दिया,सीमा तब पार हुई जब अध्यापक ने सेक्स संबधित खिलौने का भी इस्तेमाल करने की बात कही,जब निबंध के बारे में छात्र के परिजनों को मालूम चला तो जमकर विवाद हुआ.
पूरा मामला अमेरिका के एक स्कूल का है,जहां एक दसवीं के छात्र को कक्षा में उपस्थित न होने पर एक असाइनमेंट का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है,असाइनमेंट वायरल होने के बाद स्कूल ने इसको लेकर सिलेबस से बाहर कर लिया,

वहीं छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि ‘अनुपस्थित रहे छात्रों को एक शॉर्ट स्टोरी या दो एक पैराग्राफ सेक्स फेंटेसी पर लिखने होंगे, इसमें किसी भी तरह का पेनेट्रेशन और ओरल सेक्स नहीं होना चाहिए, आप रोमेंटिक गाने, मसाज ऑइल, फ्लेवर्ड सिरप आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं, आप इस कहानी के माध्यम से बता सकते हैं कि कैसे बिना सेक्स के भी आप प्यार जता सकते हैं,’
परिजनों ने पूछा क्या बच्चों को सिखाना चाहते हैं?
कई छात्रों के परिजनों यह वर्क देखकर बहुत जमकर बरसे,एक महिला ने कहा कि ‘आखिर वह एस निबंध के जरिए छात्रों या बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं ? इस तरह वर्क से बच्चे परेशान हो गए हैं,कैसे शिक्षा विभाग ने इसे जारी कर दिया सिलेबस में,?’वहीं हंगामे को तूल पकड़ता देख स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि हेल्थ एजुकेशन के सिलेबस पर ही स्कूल चल रहा था,इसी से जुडा सेक्शुअल हेल्थ और फैंटेसी से जुडा निबंध दिया गया था,वहीं इसको अभी हटा दिया गया.