KNEWS DESK- दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक कपल ने अपनी सगाई का पूरा खाना ही स्विगी से ऑर्डर कर डाला| कपल के इतनी ज्यादा मात्रा में खाना ऑर्डर करने पर कंपनी खुद भी शॉक्ड हो गई और इस पर प्रतिक्रिया दिए बिना रह नहीं पाई| जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| स्विगी ने कहा, ” आज तक किसी ने हमारे शानदार और बेहतरीन ऑफर का इतना फायदा किसी ने नहीं उठाया जितना कि इस कपल ने उठाया है| शादी का खाना भी हमसे ही मंगवाना|”
स्विगी एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही आपके मुंह में पानी के साथ साथ मन में लजीज खाने की तस्वीरें भी घूमने लगती हैं| लेकिन स्विगी से कोई शख्स कितना ही खाना ऑर्डर कर सकता है| आप भी स्विगी जैसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों से खाना ऑर्डर करते ही होंगे, लेकिन इसकी मात्रा कितनी रहती होगी| जाहिर है पूरे महीने का खाना तो कोई स्विगी से मंगवाएगा नहीं और न ही कोई स्विगी से खाना मंगवा कर भंडारा करेगा| लेकिन दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक कपल ने अपनी सगाई का पूरा खाना ही स्विगी से ऑर्डर कर डाला|
राजधानी दिल्ली से आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं| दिल्ली ने बहुत कुछ देखा, और जो देखना बाकी था वो भी अब दिल्ली देख चुकी है| दरअसल, दिल्ली में एक कपल ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी सगाई के मौके पर आमंत्रित किया था| ऐसे में मेहमानों के लिए कपल को खाने का भी बंदोबस्त करना था, तो कपल ने किसी हलवाई या केटर्स से खाना न बनवाकर सगाई का पूरा का पूरा खाना ही स्विगी से ऑर्डर कर डाला| आप भी जानकर चौंक गए होंगे, जी हां, स्विगी से इतनी बड़ी मात्रा में खाना मंगाना वाकई हैरान कर देने वाला है|
वीडियो को Viral Bhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है| ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स पोस्ट को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं| एक यूजर ने लिखा…यह सही आइडिया है, मुझे भी अपनी सगाई में यही करना होगा| एक और यूजर ने लिखा…स्विगी से खाना अगर खराब आया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी| तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बस इतना अमीर होना है, हलवाई से बनवाते तो सस्ता पड़ता भाई|