KNEWS DESK- हाल ही में सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कड़ोदरा इलाके की एक महिला अपने घर में काम कर रही थी| इस दौरान उसकी 7 महीने की बच्ची ने खेल-खेल में छिपकली को मुंह में डाल लिया| हैरान करने वाली बात तो ये है कि मासूम ने छिपकली को अपने मुंह में डाला लेकिन बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ, वह सही सलामत है|
राजकोट के वेदांता हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर मिलन ने इस बात की जानकरी दी| उन्होंने बताया कि सूरत के इस मामले के बाद हर माता-पिता को अपने बच्चे पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि अगर कोई बच्चा छिपकली या कोई कीड़ा निगल ले तो वह मुसीबत में पड़ सकता है| छिपकली के बारे में बात करते हुए डॉक्टर ने कहा कि छिपकली कोई जहरीला जीव नहीं है लेकिन फिर भी यह बच्चे की सेहत पर असर डाल सकती है|
डॉ. मिलन ने कहा कि भले ही छिपकली जहरीली न हो लेकिन अगर छिपकली द्वारा खाया गया भोजन या छिपकली का मल किसी व्यक्ति या बच्चे के पेट में चला जाता है, तो इससे पेट की समस्या जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं| अगर छिपकली आपको काट ले तो ये उतना खतरनाक नहीं होता| हालांकि छिपकली को निगलने या चबाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं| छिपकलियों में साल्मोनेला बैक्टीरिया होता है, जो हमारे पेट में संक्रमण का कारण बनता है|
इस घटना के बाद तो बच्चों पर और कड़ी नजर रखनी चाहिए| यह एक दिल दहला देने वाला मामला है| इसलिए बच्चों की भली भांति देख-रेख करनी चाहिए और खासकर छिपकलियों से उन्हें दूर ही रखना चाहिए|