KNEWS DESK- सऊदी अरब के रहने वाले अबू अब्दुल्ला ने अब तक 53 शादियां की हैं| वो भी मानसिक शांति के लिए| उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी 20 साल की उम्र में हुई थी और अपने से 6 साल बड़ी महिला के साथ उन्होंने शादी की थी| दुनिया में सबसे ज्यादा शादियां करने का रिकॉर्ड भी अबू अब्दुल्ला ने ही बनाया है|
अबू अब्दुल्ला का कहना है कि वह एक से ज्यादा शादी करने के मूड में नहीं थे| क्योंकि वह अपनी शादी से बेहद खुश थे, लेकिन कुछ समय बाद दिक्कत आने लगी| 23 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पत्नी को इस बारे में बताया और दूसरी शादी करने का फैसला किया| उनका कहना है कि वह एक ऐसी महिला से शादी करना चाहते थे जो उन्हें खुश रख सके और इसी चक्कर में अब तक उन्होंने 53 शादियां कर डाली|
क्यों की 53 शादियां?
अबू अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें एक ऐसी महिला से शादी की इच्छा हुई जो उन्हें खुश रख सके और इस तलाश में उन्होंने 63 साल तक 53 बार शादी की। उन्होंने कहा कि 53 बार मानसिक शांति के लिए उन्होंने सभी शादियां की है। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी पत्नी के बीच समस्या के कारण उन्होंने तीसरी शादी की और फिर चौथी शादी भी करनी पड़ी। ऐसा नहीं है कि वह अपनी सभी पत्नियों के साथ रहते हैं। अबू अब्दुल्ला ने चौथी शादी के बाद में पहली दूसरी और तीसरी पत्नी को तलाक दे दिया।
शादी को लेकर अबु अब्दुल्ला ने पुरुषों को सलाह भी दी है
शादी को लेकर अबू अब्दुल्ला ने पुरुषों को सलाह भी दे दी है| उन्होंने कहा है कि एक उम्र दराज महिला एक जवान महिला से ज्यादा शांति और सुख देती है| उन्होंने अपनी सबसे कम समय तक चलने वाली शादी के बारे में बताया कि वह महज एक रात की थी| इतना ही नहीं विदेश में यात्रा के दौरान भी अबु अब्दुल्ला ने निकाह किया| उनका कहना था कि मैं तीन से चार महीने किसी जगह पर अपने बिजनेस के लिए जाता हूं, खुद को किसी बुराई से बचने के लिए मैंने शादी कर ली|