KNEWS DESK… केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिनों के गुजरात दौरे पर बने हुए हैं. दूसरे दिन यानी 13 अगस्त को अमित शाह अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर अमित शाह ने कहा आजादी के 75 साल हो गए. हम देश के लिए मर तो नहीं सकते, क्योंकि देश आजाद हो गया है. लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता.
दरअसल आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में नरेंद्र मोदी जी ने सारे देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया है. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों से अपील भी की. पीएम मोदी ने देश के हर बच्चे और हर युवा के मन में देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का अभियान चलाया था. आज जब हजारों-हजार लोग तिरंगा लेकर चल रहे हैं तो उस अभियान को सफल होते देख रहा हूं.
अमित शाह ने कहा, 15 अगस्त 2022 को देश में एक भी घर ऐसा नहीं था, जिस पर तिरंगा न फहरा हो, किसी ने सेल्फी न ली हो. मोदी जी ने फिर आह्वान किया है. अगर सबके घर पर तिरंगा फहरे, तो पूरा गुजरात और पूरा देश तिरंगा मय हो जाएगा.
पीएम मोदी ने की है अपील