अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग के इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट- विपिन भाटिया

हरियाणा – अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपने ही विभाग के इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल को 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही एक मामले में जांच बंद करने के नाम पर पैसों की डिमांड कर रहे थे।

कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग 

आपको बता दें कि अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो के एक इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही एक मामले में जांच बंद करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपने ही विभाग के इंस्पेक्टर सोमेश कुमार व हेड कांस्टेबल अशोक को 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता द्वारा लिखित शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई थी कि उन्हीं के विभाग के इंस्पेक्टर सोमेश कुमार व मुख्य सिपाही अशोक कुमार जांच बंद करने के नाम पर उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं।सभी तथ्यों की बारीकी से जांच पड़ताल करने के उपरांत दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने योजना बनाई । इसके बाद दोनों आरोपियों को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

About Post Author