Knews India, टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अब कुछ महीने का समय ही शेष रह गया है। आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रशंसक और खिलाड़ी सभी इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला है। अमेरिका की टीम पहली बार टी-20 विश्व कप का हिस्सा है। टी-20 विश्व कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाने हैं, जो वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर खेले जाएंगें। टी-20 विश्व कप 2024 का शुरुआती मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को होगा।
26 और 27 जून को विश्व कप के सेमीफाइनल मैच होंगें। फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
9 जून को होगा महा-मुकाबला
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को सबसे बड़ा मैच माना जाता है और इस बार टी-20 विश्व कप में यें दोनों टीमें 9 जून को आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम के शुरुआती 3 ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे। जबकि आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा। भारत अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगा और आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा।
विश्व कप का पूरा शेड्यूल
आगामी टी-20 विश्व कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की 2-2 शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीमें टी-20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेलेंगी।