KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं। मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला। मैं द्वीप के लोगों को लिए धन्यवाद देता हूं।
पीएम मोदी ने समुद्र किनारे सैर की तस्वीरें भी शेयर की हैं। फोटो में पीएम कुर्सी पर बैठे समुद्र का नजारा देखते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने इसके अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इसमें आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, पीएम-आवास और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से लाभान्वित लोग शामिल थे।
Lakshadweep is not just a group of islands; it's a timeless legacy of traditions and a testament to the spirit of its people. My visit has been an enriching journey of learning and growing. pic.twitter.com/ygVAn0Ov84
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
क्या लक्ष्य है?
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य विकास के माध्यम से लोगों का जीवन का उत्थान करना है। भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण के अलावा बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, तेज़ इंटरनेट और पीने के पानी के अवसर पैदा करने के साथ-साथ जीवंत स्थानीय संस्कृति का जश्न मनाने के बारे में भी है। वे इसी भावना को दर्शाते हैं।
ये भी पढ़ें- नए साल पर हॉस्पिटल में एडमिट हुईं उर्फी जावेद, यूजर्स ने किये मजेदार कमेंट्स