करण जौहर और रानी मुखर्जी ने एक साथ किया न्यू ईयर का वेलकम, फिल्म मेकर ने फोटो शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन

KNEWS DESK – हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने नए साल का जोरदार जश्न मनाया| जहां करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ स्विट्जरलैंड में नए साल का वेलकम किया तो  वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 2024 के पहले दिन स्कीइंग एंजॉय की| वहीं करण जौहर ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी संग नए साल का वेलकम किया| फिल्म मेकर ने इसकी झलक भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है साथ ही ट्रोल्स को लेकर भी पोस्ट लिखी है|

करण जौहर ने रानी मुखर्जी संग किया नए साल का वेलकम

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रानी मुखर्जी के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है| सेल्फी में करण जौहर पाउट करते नजर आ रहे हैं| नए साल के जश्न के लिए करण जौहर ऑल ब्लैक लुक में दिखे| इस दौरान रानी मुखर्जी भी ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं| एक्ट्रेस ने आई मेकअप किया हुआ था और रेड लिपस्टिक लगाई हुई थी| करण और रानी के बैकग्राउंड में काफी डेकोरेशन भी नजर आ रही है| इस तस्वीर को शेयर करते हुए  करण ने लिखा, “अमी रानी… 2024 ” नज़र रखना!

करण जौहर ने ट्रोल्स पर की पोस्ट

करण जौहर ने अपनी अगली पोस्ट में ट्रोल्स के बारे में बात की, और खुलासा किया कि उन्होंने 2023 में क्या सीखा है| उन्होंने लिखा, “2023 की मेरी एकमात्र सीख! कुछ तो ट्रोल कहेंगे ट्रोलन का काम है ट्रोलना छोड़ों बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए इंस्टा!”

वर्क फ्रंट

करण जौहर फिलहाल कॉफ़ी विद करण सीज़न 8 को होस्ट कर रहे हैं| उन्होंने पिछले साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ डायरेक्शन में भी कमबैक किया था| ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी|

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की ‘आतंकी शर्तों’ पर नहीं होगी बात, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के रिश्तों पर कही ये बातें