डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, नए साल के पहले दिन किया ऐलान

KNEWS DESK- डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वॉर्नर ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं. यह कुछ ऐसा था जो मैंने (50 ओवर के) विश्व कप (2023 में भारत में) के दौरान कहा था कि भारत में जीत दर्ज करो. यह वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है.’

37 साल के वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 50 ओवरों के प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार किया था। वॉर्नर ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी कैंडिस और तीन बेटियों- आइवी, इसला और इंडी को अधिक समय देने की जरूरत है। हालांकि वॉर्नर ने यह भी कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरूरत होगी, तो वह रिटायरमेंट से से वापस आ जाएंगे, जिसकी मेजबानी 2025 में पाकिस्तान को करनी है।

वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, ‘मुझे पता है कि चैम्पियंस ट्रॉफी आने वाली है और अगर मैं दो साल बाद भी अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और उन्हें किसी की जरूरत है, तो मैं उपलब्ध रहूंगा.’

दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वॉर्नर के नाम पर वनडे विश्व कप के दो खिताब दर्ज हैं, जिनमें विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ फाइनल की जीत भी शामिल है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे।

वॉर्नर ने पिछले विश्व कप में 11 मैच खेलकर 48.63 की औसत और 108.29 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं। उनका 163 रनों का उच्चतम स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आया था।

ये भी पढ़ें-    नए साल के मौके पर प्रभास की ‘सालार’ को मिला तोहफा, 350 करोड़ के पार हुआ फिल्म का कलेक्शन