पीएम ने वर्चुअली किया जनता को समर्पित
सोमनाथ: देश में सदियों से सनातन आस्था का प्रतीक रहे भव्य सोमनाथ मंदिर परिसर में आज पीएम मोदी ने एक और सौगात दी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में सरकार की ओर से बनाये गये सरकारी अतिथि गृह यानी सर्किट हाउस का वर्चु्अल तरीके से लोकार्पण किया। आपको बताते चलें कि ये सर्किट हाउस बनाने में करीब 30 करोड़ रूपये की लागत आई है। इस सर्किट हाउस को समुद्र के किनार इस तरह से बनाया गया है कि इसके प्रत्येक कमरे से समुद्र को देखा जा सकेगा। इसमें वीआईपी व डीलक्स कमरे इस अंदाज में बनाये गये हैं, कि देखकर ही किसी का भी मन इस ओर बरबस ही खिंचा चला आये।
पीएम मोदी ने दिया “जीव ही शिव” का मंत्र
आज वर्चुअल तरीके से इस सर्किट हाउस को जनता को समर्पित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर को तबाह किया गया लेकिन सरदार पटेल ने इस मंदिर का जीर्णोंद्धार कराया। उन्होने कहा कि सरकार व ट्रस्टों ने कई तीर्थों को संवारा है। उन्होने कहा कि इस सर्किट हाउस के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हमारा सोमनाथ तो वैसे ही टूरिज्म का केन्द्र होने के साथ ही आस्था व संस्कृति का केन्द्र है। उन्होने कोरोना के दौरान मंदिर ट्रस्ट के योगदान को सराहते हुये कहा कि कोरोना में मंदिर प्रबंधन ने कितने लोगों व यात्रियों की देखभाल की है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि अब आगे हम यहाँ पर शानदार पिलग्रिम प्लाजा बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होने भगवान शिव की महिमा का वर्णन कते हुये जीव ही शिव का मंत्र भी दिया।