स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने डीजीपी पंजाब के साथ की समीक्षा बैठक

पंजाब- पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने कल शाम फरीदकोट जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर डीजीपी पंजाब गौरव यादव के साथ समीक्षा बैठक की। स्पीकर कुलतार सिंह संधावां ने डीजीपी से फरीदकोट जिले के गांवों, शहरों और कस्बों में पुलिस प्रबंधों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में पुलिस गश्त तेज की जाए, नाकाबंदी बढ़ाई जाए और पैनी नजर रखी जाए।

कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पिछले दिनों फरीदकोट जिले में राहगीरों को लूटने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अच्छी पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

इस मौके पर पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि फरीदकोट जिले समेत पूरे पंजाब में किसी को भी कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस चोरों, लुटेरों और गुंडों से सख्ती से निपटेगी।

ये भी पढ़ें-   Bigg Boss 17: ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच हुई तीखी नोकझोंक, एक्टर ने खोला बड़ा राज

About Post Author