KNEWS DESK – राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों के दिलों पर गहरा असर डाला है| फिल्म को ना सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर में बेशुमार प्यार मिल रहा है| फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही हैं| वहीं अब ‘डंकी’ ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर का ग्रॉस आंकड़ा पार कर लिया है|
‘डंकी’ ने नॉर्थ अमेरिका में पार किया 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा
हाल ही में सामने आए आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में 5 मिलियन डॉलर की कमाई करके इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है| पठान, जवान और अब डंकी के साथ, शाहरुख की तीन फिल्में हैं जिन्होंने एक ही साल में 5 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है|
#Dunki has crossed $5 millions in North America.. With Dunki #ShahRukhKhan becomes the First actor in the History of Indian cinema to deliver three $5+ millions grosser in a single calendar year. pic.twitter.com/rgUQU1YTz9
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) December 27, 2023
किंग खान ने रचा ये इतिहास
इन आंकड़ों के बाद शाहरुख खान ने एक और इतिहास रच दिया है| दरअसल अब एक्टर भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ही साल में तीन बार 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं| इस खबर के बाद एक्टर के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं|
SRK – THREE 5 MILLION USD GROSSERS IN A YEAR ACROSS NORTH AMERICA#ShahRukhKhan shows his sheer dominance across USA 🇺🇲/CANADA this year, rakes in over $5M for all the three films – #Pathaan, #Jawan & #Dunki! 🔥🔥 pic.twitter.com/xihdxApLJj
— Het Tanna (@HetTanna56) December 27, 2023
स्टारकास्ट
‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं| ये फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी| जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों में अभी भी दर्शकों की खासी भीड़ नजर आती हैं|
इस फिल्म से पहले शाहरुख खान ‘जवान’ में नजर आए थे| इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी| फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी| इससे पहले एक्टर की फिल्म ‘पठान’ ने भी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया था|
यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: रोज-रोज की अनबन से परेशान हुईं अंकिता लोखंडे, पति विक्की जैन के खिलाफ लिया बड़ा फैसला