KNEWS DESK- सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है| शो में वाइल्डकार्ड एंट्री बनकर आईं मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के आने के बाद घर का माहौल काफी बदल गया है| सिर्फ इतना ही नहीं शो में मुनव्वर और मन्नारा की महीनों पुरानी दोस्ती भी ख़त्म होती नजर आ रही है| दोनों के बीच झगड़े और बहस देखने को मिली| अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है|
इस प्रोमो में मुनव्वर और मन्नारा दोनों के बीच फिर बहस होते हुए नजर आ रही है| मुनव्वर मन्नारा से साफ-साफ कह देते हैं कि वो उनकी दोस्त नहीं हैं| दरअसल, सामने आए वीडियो में मुनव्वर और मन्नारा बात करते हुए नजर आ रहे हैं| कैप्टेंसी टॉस्क के बाद मन्नारा, मुनव्वर से कहती हैं कि वो यह सब इसलिए कर रहा है, ताकि आयशा को नॉमिनेशन से बचा सके|
इसके बाद बात करते-करते मुनव्वर ने जवाब दिया कि आपकी जो उम्मीदें हैं मुझसे, वो मैं कभी पूरी नहीं कर पाऊंगा| इसके बाद मन्नारा कहती हैं कि यही तेरी सच्चाई है लाइफ की, जो तू अधूरी चीजें छोड़ता है न|
फिर मुनव्वर कहते हैं कि मुझे इस गेम में आपसे दोस्ती नहीं रखनी, आप बोल रहे हो न पूरा नहीं करता, यह पहली चीज है जो मैं पूरी कर रहा हूं, फुल स्टॉप| मुनव्वर कहते हैं कि आपको रिश्तों में क्लैरिटी चाहिए थी, आप मेरे दोस्त नहीं हो| फिर मन्नारा कहती हैं कि हां, वो नहीं हैं उनकी दोस्त|