PM मोदी ने हासिल किया ये रिकॉर्ड, 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के इकलौते नेता बने

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी विश्व के पहले ऐसे नेता बन गए हैं, जिनका यूट्यूब चैनल 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंचा है। आसान शब्दों में समझें तो पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं।

इस यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी के संबोधनों की वीडियोज अपलोड की जाती हैं। साथ ही लाइव प्रसारण भी इस चैनल पर देखने को मिल जाता है. पीएम मोदी देश-दुनिया में जहां भी किसी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं वहां का संबोधन इस चैनल पर देखा और सुना जा सकता है।

narendra Modi

इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की अच्छी मौजूदगी है. प्रधानमंत्री मोदी के X (Twitter) पर 94 मिलियन फॉलोअर हैं। तो इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर हैं।

पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। हाल ही में आई विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। दिसंबर महीने की शुरुआत में मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार पीएम मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।

सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर रहे, जिन्हें 66% रेटिंग मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं।

गौरतलब है कि मॉर्निंग कंसल्ट ने ही इसी साल सितंबर में पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सबसे अधिक विश्वसनीय नेता बताया था। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए इस सर्वे में सामने आया था कि 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी थी।

ये भी पढ़ें-    कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज, बेहद शानदार हैं गाने के लिरिक्स

About Post Author