प्रभास की सालार का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, एक्टर की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म बता रहे फैंस

KNEWS DESK – प्रभास स्टारर सालार फाइनली आज 22 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई| इस फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ नजर आ रही है| प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार पार्ट 1: सीजफायर का पहला शो देर रात 1 बजे शुरू हुआ था और दर्शक अब सोशल मीडिया पर ‘सालार’ का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं| ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला वी ने भी प्रभास, प्रशांत और यहां तक ​​कि फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन की तारीफ करते हुए फिल्म का रिव्यू शेयर किया है| आपको बताते हैं कि  कैसी है ‘सालार’?

Salaar Movie Review, IMDB Rating in Hindi, Telugu Live: Prabhas Salaar Full  Movie Review Download in Hindi and Telugu Read Here | Jansatta

प्रभास की सालार का पहला रिव्यू आउट

‘सालार’ को साढ़े तीन स्टार रेटिंग देते हुए, मनोबाला ने लिखा, “एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन फिल्म के इस अथक रोलरकोस्टर में देवा के रूप में प्रभास एक्सीलेंट हैं| प्रशांतनील टिपिकल एक्शन स्टाइल की बाउंड्रीज को पार करते हैं, लड़ाई और उतार-चढ़ाव का मिश्रण पेश करते हैं| हैट्रिक ब्लॉकबस्टर हासिल करने के बाद, निर्देशक सालार सीज फायर के साथ अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखने में कामयाब रहे हैं|”

उन्होंने आगे लिखा, “ पृथ्वीराज वर्धराज मन्नार की भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं जबकि जगपति बाबू उनके पिता की भूमिका में शाइन करते हैं| हालांकि यह फ्लिटिंग एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे एक्शन उत्साही लोगों को खुश करेगा, लेकिन बीजीएम को यकीनन और ज्यादा सुधार की जरूरत है| शौर्यांग पर्व का इंतजार शुरू|”

यूजर्स ने फिल्म को बताया बेस्ट 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी तरह का रिव्यू शेयर किया है| एक यूजर ने सालार को फाइव स्टार रेटिंग दी और फिल्म को प्रभास की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया| यूजर ने लिखा, “सालार प्रभास की पूरी फिल्मोग्राफी में सबसे अच्छी फिल्म है| प्रशांतनील ने एक बार फिर सही निशाना लगाया है| क्लाइमेक्स एंटरटेनिंग है| पृथ्वीराज डिलाइट है। YashBOSS कैमियो सरप्राइज़ पैकेज है| ये क्लाइमेक्स है जो इसे स्पेशल बनाता है|’

सालार का डंकी से हुआ है क्लैश

होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं| प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है| सालार को ए सर्टिफिकेट मिला है और इसका रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट है| सालार का क्लैश शाहरुख खान की डंकी से हुआ है| हालांकि सालार ने अपनी एडवांस बुकिंग (40 करोड़ से ज्यादा) में ही डंकी के ओपनिंग डे से कईं ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और सालार के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद जताई जा रही है|

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी मनीषा रानी !…मचाएंगी धमाल

About Post Author