KNEWS DESK- विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज हो रही है| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ इंडिया गठबंधन की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत 27 दलों के नेता शामिल हुए हैं| इस दौरान सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक को लेकर चर्चा हुई| जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले पर बड़ा ऐलान किया|
मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बात रखी| इसपर उन्होंने कहा- सभी लोग मिलकर काम करेंगे और सीट शेयरिंग को लेकर जिस राज्य में हमारे लोग हैं, वो एक दूसरे से समझौता करेंगे| उन्होंने कहा कि अगर समझौता नहीं बन सका तो यह इंडिया गठबंधन के लोग डिसाइड करेंगे| खड़गे ने कहा कि सीट बंटवारे पर राज्य के स्तर पर बात होगी| विवाद की स्थिति में गठबंधन के बड़े नेता दखल देंगे| उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब में भी गठबंधन होगा और समस्या सुलझाई जाएगी|
सीट शेयरिंग पर एमके स्टालिन का बयान
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सीट बंटवारे को लेकर अहम बयान दिया है| उन्होंने कहा- हर राज्य में जो बड़ी पार्टी हो, वो नेतृत्व करे| वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक में ईवीएम को लेकर भी चर्चा हुई| इसे लेकर प्रस्ताव पास किया गया कि चुनाव आयोग से मांग की जाएगी कि VVPAT को बैलट पेपर समझा जाए| गठबंधन के नेता इसे लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे|