मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, PM मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

KNEWS DESK- उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज मौजूद थे।

जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली शपथ

मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण की है। बीजेपी ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है।

बिना राग-द्वेष, सभी को साथ लेकर चलूंगा, शपथ लेने से पहले बोले मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने से पहले मोहन यादव ने कहा कि वो बिना किसी राग-द्वेष के काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो मध्य प्रदेश की जनता को लेकर सभी को साथ ले काम करेंगे और किसी भी तरह के राग द्वेष से दूर रहेंगे। मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं और उन्ही के स्वर्णिम शासनकाल को हम फिर से धरातल पर उतरते देखेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर आगे कहा कि हमने इंद्र की सभा की कल्पना ही की है और ये इंद्र की सभी की तरह ही होगी।

मोहन यादव तीसरी बार विधायक के तौर पर निर्वाचित हो विधानसभा पहुंचे हैं। वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के करीबी माने जाते हैं। वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या राज्य की जनसंख्या में 48 प्रतिशत से अधिक है। मोहन यादव साल 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे। उन्होंने 2018 और फिर 2023 में भी उन्होंने इसी सीट से ताल ठोकी और जीत भी हासिल की। मालूम हो कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस के खाते में इसबार 66 सीटें ही गईं।

ये भी पढ़ें-   रणबीर कपूर की एनिमल ने ‘दंगल’ और ‘गदर 2’ को चटाई धूल, 12वें दिन किया 450 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन

About Post Author