पीएम मोदी और अमित शाह MP CM के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

KNEWS DESK- मध्यप्रदेश के सीएम का आज शपथ ग्रहण समारोह है। आपको बता दें कि आज सुबह साढ़े 11 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मोहन यादव के साथ कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह भी हुए शामिल

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के दिग्गज जुटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई नेता समारोह में शामिल हुए।

राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा ने बताया कि राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह, उज्जैन से पहुंच रहे हैं लोग

मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं।

‘ऐतिहासिक होगा डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह’- वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘हमारे नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनका मंत्रिमंडल बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में शपथ लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इसका आयोजन होगा और यह ऐतिहासिक होगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं, ऐसे में उनके गृह नगर उज्जैन से भी भारी तादात में लोग और कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। कई दिनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए, बीजेपी ने सोमवार को मोहन यादव को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना और पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान को रिकॉर्ड पांचवीं बार सत्ता में आने से रोक दिया।

ये भी पढ़ें-    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई नेता करेंगे शिरकत

About Post Author