KNEWS DESK- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से एक बार फिर जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट नहीं दाखिल की गई। आपको बता दें कि एएसआई ने रिपोर्ट सौंपने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। जिसके बाद कोर्ट की तरफ से 18 दिसंबर को ASI को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
अधिकारी की तबियत खराब होने का दिया हवाला
कोर्ट में एएसआई ने अपने अधिकारी की तबियत खराब होने का हवाला दिया था और सर्वे दाखिल करने के लिए चौथी बार यह समय बढ़ाया गया है। जिसके बाद कोर्ट की तरफ से 18 दिसंबर को ASI को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इससे पहले वाराणसी कोर्ट ने 30 नवंबर को एएसआई को ज्ञानवापी सर्वे पूरा करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 दिन का समय दिया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ASI को फटकरार लगाई थी क्योंकि इससे पहले भी ASI तीन बार समय बढ़ाने की मांग कर चुका था। ज्ञानवापी सर्वे 4 अगस्त को शुरू किया गया था लेकिन यह सर्वे मस्जिद के वुज़ुखाना क्षेत्र में नहीं होगा। इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सामने आया उर्फी जावेद का नया वीडियो, एक्ट्रेस के अतरंगी अवतार को देख डरकर भागे जानवर