मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, सीएमओ और एसीएमओ सहित 41 कर्मचारियों का वेतन रोका

रिपोर्ट-  कुलदीप पंडित

उत्तरप्रदेश-  बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जहां डीएम ने एक नहीं बल्कि एक साथ 41 अफसरों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने सीएमओ और एसीएमओ सहित 12 डॉक्टर सहित 41 सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है। जबकि अन्य विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है। वहीं डीएम के क्षेत्र के बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

जानें पूरा मामला

दरअसल,  शासन के आदेश के अनुसार डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ऑफिस से खुद सीएमओ ओर एसीएमओ सहित 12 डॉक्टर नदारत मिले। वहीं इसके अलावा भी बड़ी संख्या में कर्मचारी भी सीएमओ ऑफिस में उपस्थित नहीं थे। जिसको लेकर डीएम बागपत ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए है। इसी के साथ शासन की गाइडलाइंस का ध्यान दिलाते हुए, अन्य विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि अगर कोई अधिकारी ऑफिस के निर्धारित समय पर नहीं पहुंचेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम की कार्यवाही के बाद बागपत के प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें-   Animal : तृप्ति डिमरी ने एनिमल से बटोरी लाइमलाइट, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरी रातों की नींद उड़ गई है…’

About Post Author