KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में आप नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लिए थे| तब से ये कपल सोशल मीडिया पर छाया रहता है|हाल ही में परिणीति ने वडोदरा में एक प्रोग्राम में भाग लिया, जहां मीडिया ने बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से राजनीति में शामिल होने की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा|
सवाल के जवाब में परिणीति चोपड़ा ने कहा, मैं आपको हमारी सफल शादी का राज बताती हूं| वह बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती! इसलिए मुझे नहीं लगता कि आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे| हालांकि हम दोनों सार्वजनिक जीवन में हैं लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा| मुझे लगता है कि अगर आप सही व्यक्ति के साथ हैं, तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है|
अपनी लाइफ के बारे में आगे बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, कार्य-जीवन में सही संतुलन बनाना बहुत जरुरी है| भारत में, हम अक्सर लोगों को गर्व से बात करते हुए देखते हैं कि कैसे वे काम में व्यस्त होने के कारण समय पर खाना नहीं खाते या सोते नहीं हैं| वे इसे सम्मान के बैज की तरह पहनते हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे नहीं लगता कि यह जीवन जीने का सही तरीका है| मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करने में विश्वास करती हूं लेकिन मुझे अपने दोस्तों से मिलना और छुट्टियों पर जाना भी पसंद है| जब मैं 85 या 90 वर्ष की हो जाऊं, तो मुझे पीछे मुड़कर देखना चाहिए और महसूस करना चाहिए कि मैंने अपना जीवन वैसे ही जीया, जैसे उसे जीना चाहिए|