KNEWS DESK- बीते दिनों कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई जिसके बाद ये लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब लखनऊ में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है, भ्रष्टाचार करना।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, कांग्रेस ने जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई जनता को लौटानी होगी. घमंडिया गठबंधन में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट और दलाली की गारंटी है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई जिसमें 200 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि बरामद की गई है, इससे साफ होता है कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है, भ्रष्टाचार करना.’
♦भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
♦प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
♦कांग्रेस के भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया- भूपेंद्र चौधरी
♦घमंडिया गठबंधन में लूट खसोट की गारंटी है- भूपेंद्र चौधरी
♦गांधी परिवार सबसे भ्रष्टाचारी-…
— Knews (@Knewsindia) December 9, 2023
घमंडिया गठबंधन में लूट खसोट की गारंटी
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का नया नाम ‘गांधी परिवार का करप्शन सेंटर’ रख देना चाहिए। घमंडिया गठबंधन में लूट खसोट की गारंटी है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। गांधी परिवार सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। मोहब्बत की दुकान से 200 करोड़ की काली कमाई निकली है। यह गांधी परिवार करप्शन सेंट है. यह गांधी परिवार करप्शन सेंटर है.’
छापेमारी में बरामद 300 करोड़
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आईटी की छापेमारी में बरामद लगभग 300 करोड़ की रकम से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कनेक्शन हैं। इसमें उनका भी हिस्सा हो सकता है। इस मामले में धीरज साहू को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ईडी को इस मामले को टेकओवर कर धीरज साहू से कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना की फिर हुई एंट्री, कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले आए सामने