KNEWS DESK- संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो चुकी है। आपको बता दें कि बैठक में पीएम मोदी का स्वागत किया गया। संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की तीनों राज्यों में बड़ी सफलता मिली है यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। इसे अकेले मोदी की जीत न मानें। विश्वकर्म योजना पर जोर देते हुए कहा की सभी सांसद इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें।
‘नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां’
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां हैं और हमें इनके समग्र विकास पर जोर देना है.
तीन राज्यों में हुई जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है
पीएम ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा की तीन राज्यों में हुई जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है। राज्यों के तमाम कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। पीएम ने विकसित भारत अभियान की चर्चा की थी। सरकार में रहते हुए जीत का परसेंटेज हमारा बेहतर रहा।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘तीन राज्यों की जीत टीम स्प्रिट की जीत है’ सभी लोगों के सामुहिक प्रयास है। केवल एक व्यक्ति का परिश्रम नहीं है सभी का परिश्रम इस जीत में शामिल है इसलिए सभी की जय-जय कार होनी चाहिए।
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में तीन राज्यों की जीत के बाद पहुंचे पीएम मोदी का सांसदों ने भव्य स्वागत किया है। उन्होंने बैठक के दौरान पीएम मोदी के पहुंचने पर मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाए।
राज्यसभा में पेश किया जाएगा जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023
राज्यसभा में आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किये जाएंगे। ये दोनो विधेयक राज्यसभा में पेश किये जाएंगे और आज ही इन पर चर्चा होने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- सैम बहादुर की बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार हुई धीमी, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के आगे टिक नहीं पा रही विक्की कौशल की फिल्म