KNEWS DESK – थर्ड जेनरेशन रेनॉ डस्टर एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में पुर्तगाल में किया गया है| इस नए मॉडल के अगले साल की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में आने की उम्मीद है, जिसके बाद इसे भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा| भारत में इसके लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा नहीं की गई है| इसके यहां 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है|
डिजाइन और फीचर्स
जेनरेशन अपडेट के बाद डस्टर एसयूवी के डिजाइन, फीचर्स, अंडरपिनिंग्स और पावरट्रेन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा| एसयूवी में लाइट और डार्क ब्राउन कलर स्कीम्स के रिफाइंड मिश्रण के साथ एक ड्यूल टोन डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा| हाई ट्रिम में एक ड्यूल डिजिटल स्क्रीन सेटअप मिल सकता है, जिसमें एक ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7 इंच का डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1 इंच का टचस्क्रीन शामिल है|
इस एसयूवी का इंटीरियर डिज़ाइन एक सेंट्रल कंसोल के साथ ड्राइवर सेंट्रिक होगा, जो एचवीएसी सिस्टम के साथ कई बटन वाले सेंट्रल एसी वेंट के नीचे एक होराइजेंटल पैनल से लैस होगा| 2024 रेनॉल्ट डस्टर में इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12V पावर सॉकेट और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे| इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जैसे एडवांस फीचर्स को टॉप ट्रिम्स में शामिल किया जा सकता है| नई डस्टर में एडीएएस तकनीक को शामिल किया गया है, जिसमें लेन चेंज अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट के साथ ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, व्हीकल रिकॉग्निशन, लेन चेंज एसिस्ट, रियर पार्किंग एसिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं|
बड़ा बूट स्पेस
नई सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर निर्मित, 2024 नई रेनॉ डस्टर 472 लीटर के बड़े बूट स्पेस क्षमता के साथ आएगी| डेसिया बिगस्टर कांसेप्ट से प्रेरित इस एसयूवी की लंबाई 4.34 मीटर है, जो अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक लंबी और स्पोर्टी प्रेजेंस पेश करती है|
पावरट्रेन
ऑफ-रोड क्षमताओं के मामले में, नई डस्टर अपने पिछले मॉडल से आगे होगी| ग्लोबल मार्केट में यह एसयूवी तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें एक 1.6L, 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड (ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप) एक 1.2kWh बैटरी पैक के साथ और 48V स्टार्टर मोटर के साथ 130bhp, 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और चुनिंदा बाज़ारों के लिए 1.0 लीटर पेट्रोल-एलपीजी इंजन शामिल है| 1.2L माइल्ड हाइब्रिड इंजन 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा|
मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन जैसी कारों से होगा