Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने किया मीडिया को संबोधित, ‘लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए…’

KNEWS DESK- 17वीं लोकसभा का आख़िरी शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है| 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 खास बिल होंगे पेश होंगे| इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है| वहीं सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया|

लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए- PM मोदी

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कहा- देश में ठंड धीमी गति से बढ़ रही है लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है| चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम उत्‍साह बढ़ाने वाले हैं| ये देश के भविष्‍य को सुनिश्चित करने वाले परिणाम हैं|

उन्होंने आगे कहा- उत्‍तम जनादेश के बाद संसद के मंदिर में मिल रहे हैं| मेरी सभी सांसदों से अपील है कि सकारात्‍मक विचार लेकर संसद में आइए| बाहर की पराजय का गुस्‍सा संसद में लेकर मत आइएगा| लोकतंत्र के मंदिर को राजनीति का मंच मत बनाइए| देश को सकारात्‍मकता का संदेश दें|

About Post Author