Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पोस्ट कर जताई आशा, जानें क्या कहा…

KNEWS DESK- 17वीं लोकसभा का आख़िरी शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है| 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 खास बिल होंगे पेश होंगे| इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है| वहीं सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक ट्विट शेयर किया है|

ओम बिरला ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- लोकसभा का #WinterSession आज से प्रारंभ हो रहा है| आशा है सभी दलों के सक्रिय सहयोग से सदन में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर गहन चिंतन–मनन होगा| माननीय सदस्य अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे| सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे|

वहीं संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कहा, आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है,आज शुरुआत माता-पिता जी का आशीर्वाद लेकर किया| आपको बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा पर निशिकांत दुबे ने ही आरोप लगाए हैं|

About Post Author