KNEWS DESK- राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि साल 1993 के बाद प्रदेश में किसी दल की लगातार दोबारा सरकार नहीं बनी है। आपको बता दें कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। तो वहीं अब नतीजे आना शुरू हो चुके हैं। राजस्थान की झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे जीतीं।
राजस्थान की झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे जीतीं
राजस्थान की झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे जीतीं। कांग्रेस ने उनके सामने रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया था। राजे ने 53 हजार से भी ज्यादा वोटों से बड़ी जीत हासिल की है।
2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो राजे को झालरापाटन से 1,16,484 वोट मिले थे।
♦राजस्थान की झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे जीतीं@VasundharaBJP #VasundharaRaje #RajasthanAssemblyElection2023 #ElectionResults #Elections2023 pic.twitter.com/cqLjDYwg9v
— Knews (@Knewsindia) December 3, 2023
ये भी पढ़ें- Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 1 बजे तक के रुझान में बढ़त में बीजेपी, देखें अपडेट