KNEWS DESK- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट मोड में नजर आए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता के अनुसार आवास और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही न की जाए।
सीएम योगी में ये निर्देश शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे। सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला को पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाए।
हर जरूरत मंद का बने आयुष्मान हेल्थ कार्ड
जनता दर्शन में कई महिलाएं अपने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने उनकी पीड़ा सुनते हुए आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। संबंधित अस्पताल से इस्टीमेट लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। विवेकाधीन कोष से तत्काल सहायता राशि जारी करा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं। सीएम ने इस दौरान यह भी हिदायत दी कि अधिकारी हर जरूरतमंद का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाना भी सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने सैम बहादुर का फर्स्ट रिव्यू किया शेयर, पति विक्की कौशल की जमकर तारीफ करते हुए लिखा ये