संभल- प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब बीजेपी की ओर से सारी कश्मकस खत्म कर जिले के लिये विधासभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जिले की चार सीटों संभल सदर विधानसभा, असमौली विधानसभा, चंदौसी व गुन्नौर से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों में से संभल सदर से राजेश सिंघल, असमौली विधानसभा क्षेत्र से चौधरी हरेन्द्र सिंह रिंकू को, चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से गुलाबो देवी व गुन्नौर विधानसभा से अजीत यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। उधर बीजेपी से टिकट मिलने का ऐलान होने के बाद से लगातार प्रत्याशियों के घर जश्न का माहौल है, लोग उम्मीदवारों को बधाई दे रहे हैं।