Kia Sonet Facelift : किआ अपनी Sonet Facelift अगले महीने कर सकती है लॉन्च, नई डिजाइन डिटेल्स आई सामने

KNEWS DESK – किआ मोटर्स अपडेटेड किआ सोनेट के लॉन्च के साथ भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में हलचल मचाने वाली है| यह कंपनी के लिए एक बड़ा लॉन्च है| हाल ही में सोनेट को बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था| इसे दिसंबर 2023 में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है कंपनी ने अभी आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है| आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|

India Bound Kia Sonet Facelift Spotted Undisguised In China | Car News  News, Times Now

इंटीरियर

इसके केबिन के अंदर कुछ मामूली बदलाव मिलने की उम्मीद है, 2023 किआ सोनेट में कैरेंस और वेन्यू की तरह एक नया इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर मिल सकता है| साथ ही नई अपहोल्सट्री, स्विचगियर और एक मामूली अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट मिलने की उम्मीद है| इसके कॉस्मेटिक अपील को बढ़ाता है|

फीचर्स

नए मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वॉयस कमांड, कीलेस एंट्री एंड गो, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट सहित कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं|

Kia Sonet Facelift Images Leaked, When Will It Launch In India | Details

डिजाइन

फेसलिफ़्टेड किआ सॉनेट में नए एलईडी डीआरएल से लैस एक नए डिज़ाइन वाले फ्रंट बम्पर और हेडलैंप असेंबली मिलेगा| साथ ही इसमें एक अपडेटेड फॉक्स स्किड प्लेट और अपडेटेड फॉग लैंप इसके आकर्षण को और बढ़ाते हैं| इसके सेंटर में एक अपडेटेड एयर इंटेक और एक नया ग्रिल देखने को मिलेगा| जबकि साइड प्रोफ़ाइल में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं| इसमें नए अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ, रैपअराउंड यूनिट को खास वर्टिकल टेललैंप्स से रिप्लेस किया गया है. साथ ही डुअल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश वाले स्पोर्टियर रियर बंपर भी मिलेंगे|

पॉवरट्रेन

2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट अपने मौजूदा पावरट्रेन लाइनअप को बनाए रखेगी, जिसमें 83bhp, 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120bhp 1.0L टर्बो पेट्रोल और 100bhp 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प शामिल हैं| ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट शामिल हैं|

About Post Author