पीएम मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा, देखें ये तस्वीरें

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 नवंबर को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा- अर्चना की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। पीएम मोदी सड़क के रास्ते तिरमाला पहुंचे तो रास्ते में जगह-जगह लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों को जवाब दिया।

Image

मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 12:45 बजे महबूबाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे. महबूबाबाद में बैठक के बाद वह तेलंगाना के करीमनगर में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे जो दोपहर 2:45 बजे निर्धारित है। आज शाम को 5 बजे हैदराबाद में रोड शो कर प्रधानमंत्री मोदी दिनभर के कार्यक्रम का समापन करेंगे।

Image

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग 

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने तेलंगाना के निर्मल जिले में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया। न्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव को गरीबों का दुश्मन भी कहा।

Image

ये भी पढ़ें-    उत्तरप्रदेश: आज काशी दौरे पर सीएम योगी, देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से रोशन होंगे घाट 

About Post Author