KNEWS DESK- उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 14वां दिन हैं और आज सभी को परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी ऑगर मशीन टूट गई है। जिसके बाद अब ऑगर मशीन से रेस्क्यू नहीं होगा।
♦सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी खबर
♦रेस्क्यू में लगी ऑगर मशीन टूटी
♦ऑगर मशीन से अब आगे रेस्क्यू नहीं होगा
♦ऑगर मशीन से रेस्क्यू संभव नहीं – अर्नोल्ड डिस्क #UttarkashiRescue #uttarkashirescueoperation #UttarakhandTunnelRescue #augermachine pic.twitter.com/lVgZwN6f21
— Knews (@Knewsindia) November 25, 2023
मुख्यमंत्री धामी करेंगे पीसी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान को लेकर कुछ देर में पीसी करेंगे।
पीएम मोदी हर रोज जानकारी ले रहे- सीएम
सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।
ऑगर मशीन टूट गई है- अर्नोल्ड डिक्स
सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान पर अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि रेस्क्यू के कई तरीके हैं। ये सिर्फ एक ही रास्ता नहीं है फिलहाल, सब कुछ ठीक है। अब आप ऑगर से ड्रिल नहीं देख पाएंगे। ऑगर मशीन टूट गई है. इससे अब कोई काम नहीं होगा। ऑगर से अब और ड्रिलिंग नहीं होगी। कोई नई ऑगर नहीं आएगी।
ये भी पढ़ें- मुनव्वर फारूकी संग नाम जुड़ने पर भड़कीं अंजलि अरोड़ा, Bigg Boss 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर तोड़ी चुप्पी