Rajasthan Election 2023: वोट डालने के बाद बोले वैभव गहलोत- बीजेपी घबराई हुई है

KNEWS DESK- राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर यानि आज हो रहा है। आपको बता दें कि राज्य में 200 में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है और यहां कुल मतदाताओं की संख्या 5.25 करोड़ से अधिक है। जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव यहां स्थगित किया गया है। इसीलिए राजस्थान की 200 विधानसभा में से 199 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक चलेगा।

वोट डालने के बाद बोले वैभव गहलोत- बीजेपी घबराई हुई है

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सीएम अशोक गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है। यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए ही बीजेपी घबराई हुई है। उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं। उन्होंने कहा, राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। बीजेपी को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है।

प्रताप खाचरियावास बोले ‘मुझे देखो, मेरा काम देखो, फिर वोट करो’

राजस्थान मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा, ‘सभी लोग काम को देखें और वोट करें। विकास के नाम पर वोट जा रहा है और सभी विकास के नाम पर पंजे का बटन दबाएंगे। लोगों को पता चले कि कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है.’

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ बोले, ‘टाइम पास करने वालों का टाइम पास हो गया है’

राजस्थान कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने उदयपुर में अपना वोट डाला और कहा, ‘ईश्वर भी हमारे साथ है और उदयपुर की मतदाता भी हमारे साथ है.टाइम पास करने वालों का टाइम पास हो गया है।

100 प्रतिशत मतदान करें राज्य के लोग

असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान है। आज मैं केवल मतदान के लिए असम से यहां आया हूं। जनता से मेरी अपील है कि 100 प्रतिशत मतदान करें.’

आपको बता दें कि इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-    Uttarkashi Tunnel: सिलक्यारा सुरंग में हाथ से ड्रिलिंग के विकल्प पर किया जा रहा है विचार

About Post Author