KNEWS DESK- आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शुक्रवार (24 नवंबर) को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की नियमित जमानत की अर्जी पर सुनवाई के दौरान उन्हें जेल में इलेक्ट्रिक केतली देने की इजाजत दे दी है। वहीं ईडी ने बताया कि मामले में जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। दरअसल, ईडी ने चार अक्टूबर को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में संजय सिंह को उनके सरकारी आवास पर छापेमारी और कई घंटो की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पांच अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा था फिर कई बार हिरासत की तारीख खत्म होने पर सिंह कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।
ये है पूरा मामला
ईडी का दावा है कि दिल्ली शराब नीति में कई डीलरों को लाभ पहुंचाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत ली गई है। इस पैसे का इस्तेमाल पार्टी के लिए किया गया है। इन आरोपों को आप खारिज करते हुए कहती रही है कि केंद्र सरकार राजनीतिक फायदे के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। ये लोग ऐसे चुनाव नहीं जीत सकते इस कारण साजिश कर रहे हैं। वहीं बीजेपी पलटवार करते हुए कहती है कि जांच एजेंसी सबूत के आधार पर कार्रवाई करती है और ऐसा आगे भी होता रहेगा।
ये भी पढ़ें- टनल में फंसे मजदूरों के लिए चिंतित हुए पीएम मोदी, सीएम धामी से फोन पर की बात