उत्तराखंड, देहरादून – उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत साल 2017 से बालभिक्षावृति व बालश्रम के विरुद्ध “भिक्षा नहीं शिक्षा दो” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है, इसके साथ ही आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की पहल को ऑपरेशन मुक्ति का नाम दिया गया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे, इस अभियान के लगातार शानदार परिणाम सामने आ रहे हैं, इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अब तक लगभग 3603 बच्चों को भिक्षावृत्ति के कार्य से मुक्ति दिलाकर स्कूलों में एडमिशन दिलाया जा चुका है।
इसी अभियान के तहत आज पुलिस लाइन देहरादून में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम मे सैकड़ो बच्चों और उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया। साथ ही इस अभियान में सहयोग करने वाले लोगों को भी डीजीपी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने बच्चों का हौसला अफजाई कर उन्हें पढ़ने लिखने की सामग्री भी गिफ्ट की गई। बच्चों ने भी इस दौरान सुन्दर कविताए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सुनाई और पुलिस को भी धन्यवाद दिया।