परिवार संग दिवाली सेलिब्रेट करती नजर आईं काजोल, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

KNEWS DESK- देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया| आम से लेकर सेलेब्स तक ने बड़े ही शानदार तरीके से दिवाली का जश्न मनाया| वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने परिवार संग धूमधाम से दिवाली मनाई, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं|

काजोल ने इंस्टाग्राम पर दिवाली की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्ट्रेस 12 नवंबर को परिवार और दोस्तों संग अपने अंदाज में दिवाली मनाती नजर आ रही हैं| एक तस्वीर में काजोल और उनके पति अजय देवगन कैमरा की तरफ पोज देते नजर आ रहे हैं| जहां वह मैचिंग चूड़ियों, झुमके और बिंदी से सजी चमकदार लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं|| एक्ट्रेस ने बाल खुले रखे थे और अपने लुक को मिनिमलिस्टिक मेकअप से कंप्लीट किया था|

वहीं पति अजय देवगन भी हरे रंग के कुर्ते में बेहद डैशिंग लग रहे थे| परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए काजोल ने लिखा- कुछ रातें कभी भी व्यवस्थित नहीं होती हैं और वे अब तक के सबसे अच्छे दिन हैं.. हर किसी को दिवाली की शुभकामनाएं… यह वास्तव में रात भर हंसने, बात करने और नाचने के बारे में है|

अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवाली के कुछ खास लम्हों को शेयर किया| जिसमें उनके भतीजे दानिश, अमान और एक्टर के बेटे युग दिखाई दें रहे हैं| इस दौरान चारों ने मैचिंग हरे कुर्ते और सफेद पैंट पहनी हुई है| तस्वीरें शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, देवगन्स असेंबल!