KNEWS DESK- मध्य प्रदेश की राजनीति में सामने आए एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है| यह वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का बताया जा रहा है| वीडियो के चलते कांग्रेस जमकर बीजेपी पर वार कर रही है|
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है| कांग्रेस नेता बबेले ने वीडियो शेयर कर जमकर निशाना साधा है|
पीयूष ने ईडी, सीबीआई को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा कि अब ये वीडियो वायरल हो रहा है, जरा जांच कीजिए| इस कथित वीडियो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर, जो भाजपा की टिकट से चुनाव भी लड़ने वाले हैं, वो एक माइनिंग कारोबारी से करोड़ों रुपये लेने की बातचीत कर रहे हैं| पीयूष बबेले ने आगे लिखा कि चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की बात हो रही है या फिर गोरे धन की, इसकी जांच ईडी और सीबीआई को करनी चाहिए|
वीडियो वायरल होने के बाद देवेंद्र तोमर के नाम से मुरैना के पुलिस अधीक्षक को भेजा गया एक आवेदन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| उस पत्र में कहा गया है कि ये वीडियो केवल दुष्प्रचारित के लिए है| वीडियो में एडिटिंग करके मेरे विरुद्ध साजिश रची जा रही है|