पूर्व विधायक संगठन ने प्रदेश में चकबंदी और भू कानून लागू किए जाने की मांग की

उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे उठाये हैं, संगठन ने राज्य में सशक्त भू कानून लागू किए जाने की मांग की है इसके अलावा राज्य सरकार को प्रदेश में चकबंदी लागू किए जाने का सुझाव भी दिया है, ताकि किसान समय और श्रम से बच्चे और किसानों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक संगठन के अध्यक्ष लाखीराम जोशी का कहना है कि पर्वतीय जिलों में भू माफिया लगातार जमीनों को खरीद रहे हैं इससे हमारी संस्कृति और परंपराएं खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल पहाड़ों की जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगानी चाहिए ताकि पहाड़ के निवासियों की संस्कृति को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी और सरकारी डिग्री संस्थानों में विभिन्न रिक्त पदों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी को बिचौलिया बनाकर नियुक्तियां की जा रही है ऐसे में यह परंपरा समाप्त की करके सीधी भर्ती को न्याय संगत व्यवस्था अपनाई जानी चाहिए।

 

About Post Author