क्राइम फेस्टिवल की हुई शुरुआत, क्राइम पर हुई विस्तार से चर्चा

उत्तराखंड,देहरादून : देहरादून के वैल्हम ब्वाइज स्कूल में तीन दिवसीय क्राइम फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है। क्राइम फेस्टिवल का शुभारम्भ हंस फाउंडेशन की माता मंगला ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर उत्तराखण्ड पुलिस के पूर्व डीजी आलोक लाल, वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार प्रसिद्ध फिल्म निदेशक संजय गुप्ता साथ ही सुजॉय घोष भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्राइम के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। मंगला माता ने कहा कि स्कूल के बच्चों को अभी से क्राइम के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा तो वह आने वाले भविष्य में इससे बचे रह सकते हैं और इस तरह का फेस्टिवल एक अच्छी पहल है।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि क्योंकि इस फेस्टिवल में क्राइम के अध्ययन से जुड़े लेखक, फिल्म डायरेक्टर्स, पुलिस अधिकारी सभी जुड़े हैं और जिनके अनुभवों का सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्राइम की घटनाओं पर कहानी लिखी जाती है फिल्में बनती हैं। ऐसे में हमने सोचा कि इस पर और गहन चिंतन-मनन किया जाए, और क्राइम कैसे होता है, किस तरह से होता है, उसको पुलिस किस प्रकार से रोकती है, इसके बारे में लोगों को इस फेस्टिवल के माध्यम से बताया जा रहा है।

 

 

About Post Author