KNEWS DESK – जर्मन वाहन निर्माता फॉक्सवैगन की मिड साइज एसयूवी फॉक्सवैगन टाइगन ने देश में अपने दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं| बाजार में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास किया है| फॉक्सवैगन ने साल की शुरुआत में टाइगन के लिए नए ट्रिम्स, कलर्स और स्पेशल एडिशन पेश किए| अब कंपनी अपनी टाइगन का जीटी एज ट्रेल एडिशन लॉन्च करने वाली है| लीक्स से कार के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं|
डिजाइन
फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन में आकर्षक रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं| इसके खास डिजाइन एलिमेंट्स में फंक्शनल रूफ लाइंस, रेड एक्सेंट के साथ काले ओआरवीएम, एक काली छत, ब्लैक डोर एलिमेंट्स, फ्रेश बॉडी ग्राफिक्स, रियर फेंडर पर डिकल्स और टेलगेट पर एक ‘ट्रेल’ बैज शामिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं| यह स्पेशल एडिशन दो आकर्षक पेंट स्कीम्स – डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट में पेश किया जाएगा|
इंटीरियर
टाइगन ट्रेल एडिशन का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स मौजूदा मॉडल के अनुरूप ही रहेंगे| वाइल्ड चेरी रेड स्टिचिंग और ‘ट्रेल’ मोटीफ वाली ब्लैक लेदर की सीटें इसके पोर्टफोलियो में विशेषताएं जोड़ देंगी| एडिशनल अपडेट्स में रेड एम्बिएंट लाइटिंग और एल्यूमीनियम पैडल शामिल हैं|
फीचर्स
टाइगन ट्रेल एडिशन टॉप-एंड ट्रिम पर आधारित है, इसलिए इसमें लेदर इंसर्ट्स के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल प्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी), एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं|
पावरट्रेन
फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन में 1.5L पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 148bhp पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा| ग्राहक इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकते हैं|