KNEWS DESK- आज पूरे देश में करवा चौथ की धूम है| करवा चौथ का व्रत हिन्दू धर्म की हर सुहागन महिला अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती है| आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं| वहीं कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो करवा चौथ को लेकर विवादित बयान दे चुकी हैं|
करीना कपूर
करीना कपूर अपने पति सैफ के लिए व्रत नहीं रखती हैं| एक्ट्रेस ने करवा चौथ को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा था, जब बाकी औरतें भूखी रहेंगी, मैं खूब खाऊंगी, क्योंकि मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की कोई भी जरूरत नहीं है| इस बयान के बाद एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था|
रत्ना पाठक
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी हो गया है| एक बार मुझसे किसी ने पूछा था कि आप करवा चौथ का व्रत क्यों नहीं रखती, तो मैंने यही सोचा कि मैं क्या पागल हूं क्या? ये बहुत ही अजीब है कि पढ़ी-लिखी महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं|
![]()
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने भी एक बार ऐसा ही कुछ कह दिया था| दरअसल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, आजकल के लोग तो 40 साल के होने पर भी दूसरी शादी कर लेते हैं, ऐसे में जिस पति के साथ जिंदगी भर रहना ही नहीं है, उसके लिए व्रत रखने से क्या फायदा? ट्विंकल को इस बयान के चलते काफी ट्रोल किया गया था|