उर्फी जावेद को ‘छोटा पंडित’ बनना पड़ा भारी, शख्स ने जान से मारने की दी धमकी

KNEWS DESK – एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं| उर्फी अक्सर अतरंगी ऑउटफिट में स्पॉट होती हैं| हर बार की तरह इस बार भी उर्फी अतरंगी लुक में नजर आई हैं, उनके इस अटपटे कपड़ों ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है| एक्ट्रेस हाल ही में ‘छोटा पंडित’ के अवतार में नजर आई थी| उर्फी को इस लुक की वजह से जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें उनके एक आउटफिट के कारण ही मिली है, जिसे उन्होंने हेलोवीन के लिए डिजाइन किया था। आपको विस्तार से बताते हैं|

राजपाल जैसा गेटअप पड़ा भारी

कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया’ में राजपाल यादव के रोल ‘छोटा पंडित’ का गेटअप किया हुआ है। इस वीडियो को पोस्ट करते ही वायरल होने लगा जिसके बाद एक अज्ञात शख्स ने उर्फी जावेद को ईमेल कर धमकी दी और कहा कि वीडियो डिलीट करने दें। साथ ही कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करतीं उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

ईमेल पर मिली धमकी

इस ईमेल के आने के बाद उर्फी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और एक्स पर पोस्ट भी किया। उर्फी को दो अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया। पहला ईमेल उसे किसी निखिल गोस्वामी नाम की ईमेल ID से आया जिसमें लिखा था, ‘जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा।’ इसके बाद दूसरा ईमेल आया जो रुपेश कुमार नाम के शख्स की मेल आईडी से आया था। इस मेल में लिखा गया था, ‘हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, जी लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा।’

एक्स पर किया पोस्ट

उर्फी ने अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने यानी रीक्रिएट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार को किसी खराब प्रतिक्रिया का सामना नहीं करना पड़ा|

हेलोवीन लुक 

इंस्टाग्राम पर उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हू-ब-हू भूल भुलैया के ‘छोटा पंडित’ जैसा ही गेटअप किया था। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पानी! मुझे आशा है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक पात्र है। बहुत बढ़िया से हेलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं।’

यह भी पढ़ें – करवा चौथ के खास मौके पर न करें ज्यादा मेकअप, स्किन को हो सकता है नुकसान