KNEWS DESK – कंगना रनौत की ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| इस एरियल एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस में अपना धमाल मचने में नाकामयाब रही| फिल्म को दर्शकों ने पहले ही दिन नकार दिया| कंगना को फिल्म से काफी उमीदें थी| लेकिन फिल्म का रिलीज के चार दिनों में ही खेल खत्म हो गया है| फिल्म ने सोमवार को बहुत की निराशाजनक कमाई की है| आपको तेजस के सोमवार का कलेक्शन बताते हैं|
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने लगातार 4 फ्लॉप फिल्में दी हैं| एक्ट्रेस को अपनी फिल्म ‘तेजस’ से बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म भी कंगना के करियर की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाई है और एक्ट्रेस के लिए एक और बड़ा झटका साबित हुई है| ‘तेजस’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती हुई दिखी| एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने फैन्स से मूवी देखने की रिक्वेस्ट की है| हालांकि इसके बाद भी फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया|
फिल्म का कलेक्शन
‘तेजस’ ने पहले दिन 1.11 करोड़ का कलेक्शन किया था| दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2.51 करोड़ रुपये रही| तीसरे दिन ‘तेजस’ ने 3.12 करोड़ कमाए| वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं| रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ की मंडे की कमाई बेहद निराशाजनक है| इसने महज 1 करोड़ की कमाई की है| इसी के साथ ‘तेजस’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 7.74 करोड़ रुपये हो गई है|
चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म
कंगना रनौत की ‘तेजस’ ऐसे समय में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है जब पहले से ही दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में कईं फिल्में मौजूद हैं| जहा थलपति की लियो थिएटर्स में दहाड़ रही है तो वहीं गणपत, फुकरे 3, मिशन रानीगंज भी दर्शकों के लिए ऑप्शन में मौजूद हैं ऐसे में ‘तेजस’ ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही है| कंगना की इस फिल्म की कमाई की स्पीड बेहद स्लो है और आलम ये है कि रिलीज के चार दिनों में ही का टिकट खिड़की पर खेल खत्म होता नजर आ रहा है|
12वीं फेल कंगना की ‘तेजस’ को दे रही टक्कर
‘तेजस’ के साथ ही विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं’ फेल भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी| इस फिल्म की भी धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन अब इसमें दिन-ब-दिन सुधार देखने को मिल रहा है और उम्मीद है कि ये और बेहतर प्रदर्शन करेगी| इसका तीन दिन का कलेक्शन ‘तेजस’ के शुरुआती वीकेंड की कमाई से दोगुना है| वहीं 12वीं फेल की मंडे की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसने एक करोड़ का कलेक्शन किया है| इसी के साथ इसकी कुल चार दिनों की कमाई अब 7.74 करोड़ रुपये हो गई है| यानी ये फिल्म कंगना की तेजस को बराबर की टक्कर दे रही है|