KNEWS DESK – भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस मोटर ने त्योहारी सीजन के चलते अपनी रोनिन का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,72,700 रुपये रखी है| इस स्पेशल एडिशन मॉडल को रोनिन के स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलते हैं| इस स्पेशल एडिशन मॉडल के स्पेक्स और फीचर्स रोनिन के टॉप-स्पेक वेरिएंट के समान ही हैं| बाइक के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं|
स्पेशल एडिशन अपडेट
नई रोनिन का यह स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड रोनिन रेंज की तुलना में एक नए ग्राफिक के साथ आता है| यह एक ट्रिपल टोन स्कीम पेश करता है जिसमें प्राइमरी शेड के रूप में ग्रे, सेकेंडरी शेड के रूप में सफेद और तीसरे टोन के रूप में टैंक और साइड पैनल पर लाल पट्टी मिलती है| मोटरसाइकिल ‘आर’ लोगो पैटर्न वाले डिटेल्स के साथ भी आएगी| इसका व्हील रिम ‘टीवीएस रोनिन’ ब्रांडिंग के साथ आता है, जबकि वाहन का निचला हिस्सा पूरी तरह से ब्लैक है, हेडलैंप बेजल में ब्लैक थीम भी जोड़ा गया है| इस स्पेशल एडिशन में यूएसबी चार्जर, एक फ्लाईस्क्रीन और एक खास डिजाइन वाले ईएफआई कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी दी गई है| साथ ही टॉप-स्पेक रोनिन टीडी अब एक नए कलर निंबस ग्रे के साथ उपलब्ध है|
बिजनेस हेड ने बताया
टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड, प्रीमियम, विमल सुंबली ने लॉन्च के मौके पर कहा, “टीवीएस रोनिन को पिछले साल टीवीएस मोटर की पहली प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया गया था| एक साल बाद, हमारी अनस्क्रिप्टेड आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिलें भारत भर में हजारों लोगों को अपनी कहानियां, अपने तरीके से लिखने के लिए प्रेरित कर रही हैं| इस नए एडिशन के साथ, हम उस यात्रा को और आगे ले जाने और रोमांचक यात्राएं करने के लिए आश्वस्त हैं|
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रोनिन में फुल-एलईडी लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एबीएस मोड – रेन और रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं|
पावरट्रेन
टीवीएस रोनिन में एक 225.9cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 7,750rpm पर 20.2 bhp पॉवर और 3,750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है| इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है| हार्डवेयर स्पेक्स में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर दिया गया है|