KNEWSDESK – आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले अपनी पहली लिस्ट में 23 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसका मतलब की 44 उम्मीदवारों की घोषणा जा चुकी हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द से जल्द करना चाहती हैं। इसी क्रम में आमआदमी पार्टी ने 44 उम्मीदवारों , कांग्रेस ने 95 उम्मीदवारों , बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों का ऐलान किया हैं।
Announcement 📣
Second list of candidates for Rajasthan Assembly Elections 2023 is here.
All the best to all the candidates ✌️🏻#EkMaukaKejriwalKo pic.twitter.com/6W6UiCU2Uq
— AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2023
आम आदमी पार्टी ने अपने दूसरी सूची में , रामगढ़ से विश्वेंद सिंह , सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी , जोधपुर से रोहित जोशी, शाहपुरा से पूरन मल , बस्सी से रामेश्वर प्रसाद , सिविल लाइंस से अर्चित गुप्ता बीकानेस पश्चिम से मनीष शर्मा , सीकर से झाबर सिंह खीचड़ , चोमू से हेमंत कुमार कुमावत को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
कांग्रेस की तीसरी , बीजेपी की दूसरी सूची
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों का नाम था। अब तक कांग्रेस ने 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अगर बात करे बीजेपी की तो अभी तक बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें 83 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है।