KNEWSDESK – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया , वहीं अवसरवादी रामभक्त होने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद ने एक पार्टी को निमंत्रण देने का दावा किया । इसी को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने सलमान खुर्शीद को घेरा है। आपको बता दें कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है , इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेस के नेताओं याद करो , निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भूना गया तब नकली , अवसरवादी और चुनावी रामभक्त कहां थे। अब भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निमंत्रण नहीं पाने से व्याकुल हो गए हों।
क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं?
सलमान खुर्शीद ने पीएम मोदी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता देने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या निमंत्रण सिर्फ एक पार्टी को जा रहा है? मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कौन पहुंचेगा और कौन नहीं , लेकिन क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं? निमंत्रण पत्र सभी के लिए होना चाहिए था । इसे एक पार्टी के ही हैं क्या , सभी को निमंत्रण देना चाहिए था।
22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद होंगे । इन ही के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर में पूजा पाठ कई दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा ।