अंतरिक्ष में भारत ने रचा इतिहास, गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की हुई सफल लॉन्चिंग

KNEWS DESK- भारत के लिए आज का दिन बहुत ही खास है| दरअसल, इसरो ने आज सुबह 10 बजे श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया| इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट भी कहा जा रहा है|

इस खास अवसर पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीवी-डीवी 1 (क्रू मॉड्यूल) मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है| इसरो ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी|

टेस्ट व्हीकल एस्ट्रोनॉट के लिए बनाए गए क्रू मॉड्यूल को अपने साथ ऊपर ले गया| रॉकेट क्रू मॉड्यूल को लेकर साढ़े सोलह किलोमीटर ऊपर जाएगा और फिर बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा| वैसे तो शनिवार टेस्ट मिशन को सुबह 8 बजे लॉन्च करना था लेकिन फिर इसे 8.45 बजे के लिए शेड्यूल किया गया फिर लॉन्च से पहले इंजन ठीक तरह से काम नहीं कर पाए, इसलिए ही लॉन्चिंग स्थगित पड़ी थी|

About Post Author