करोड़ों का निवेश, धामी अपने प्रदेश !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिहं धामी पूरी कोशिश में लगे हुए है… राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आ सके….इसके लिए धामी प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत उत्तराखंड में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी दो बार विदेश का भ्रमण कर चुके हैं….इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी UAE के दौरे से उत्तराखंड वापस लौट गए हैं.. दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका यह दौरा काफी सफल रहा है….यूएई में कुल 15 हजार 475 करोड के एमओयू साईन हुए हैं…निवेशकों में काफी उत्साह है…..इंवेस्टर्स समिट से पहले अबतक 54 हजार 550 करोड़ के एमओयू साईन हो चुके हैं….इतना ही नहीं धामी सरकार अब देश के विभिन्न शहरों में भी रोड शो करेगी। 26 अक्टूबर से इसकी शुरुआत चेन्नई से होगी। इसके बाद 28 को बंगलुरु, दो नवंबर को अहमदाबाद और चार नवंबर को मुंबई में रोड शो किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्योग घरानों के साथ बैठक भी करेंगे साथ ही उन्हें आमंत्रित भी करेंगे वहीं एक तरफ जहां सरकार राज्य में भारी निवेश लाने की तमाम कोशिशों में लगी हुई.. वहीं विपक्ष ने 54 हजार करोड़ से ज्यादा के हुए एमओयू पर कटाक्ष किया है। विपक्ष का कहना है कि ढ़ाई लाख करोड़ के सरकार के लक्ष्य के सामने यह कुछ नहीं है और एमओयू धरातल पर उतर पाएंगे इसपर विश्वास नहीं है.. क्योंकि 2018 की समिट में भी ऐसे ही दावे पिछली सरकार ने किए थे….लेकिन हुआ कुछ नहीं सवाल ये है कि आखिर क्यों विपक्ष सरकार की बातों पर भरोसा नहीं कर रहा है…

 उत्तराखंड में निवेश जुटाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी ताकत के साथ व्यापक प्रयासों में जुटे हैं। सीएम धामी दुबई और अबूधाबी के दौरे से वापस प्रदेश लौट आए हैं… यूएई से लगभग 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन का दौरा किया और दिल्ली में रोड शो भी किया था। इन सभी प्रयासों से उत्तराखंड में अब तक 54 हजार 550 करोड़ रुपये के एमओयू साईन हो चुके हैं…दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका यह दौरा काफी सफल रहा है….यूएई में कुल 15 हजार 475 करोड के एमओयू साईन हुए हैं…निवेशकों में काफी उत्साह है…..इंवेस्टर्स समिट से पहले अबतक 54 हजार 550 करोड़ के एमओयू साईन हो चुके हैं….राज्य में निवेश आने से युवाओं को रोजगार मिलेगा

विदेशी दौरों के बाद अब धामी सरकार देश के विभिन्न शहरों में भी रोड शो करेगी। 26 अक्टूबर से इसकी शुरुआत चेन्नई से होगी। इसके बाद 28 को बंगलुरु, दो नवंबर को अहमदाबाद और चार नवंबर को मुंबई में रोड शो किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्योग घरानों के साथ बैठक भी करेंगे साथ ही उन्हें आमंत्रित भी करेंगे वहीं एक तरफ जहां सरकार राज्य में भारी निवेश लाने की तमाम कोशिशों में लगी हुई.. वहीं विपक्ष ने 55 हजार करोड़ के हुए एमओयू पर कटाक्ष किया है। विपक्ष का कहना है कि ढ़ाई लाख करोड़ के सरकार के लक्ष्य के सामने यह कुछ नहीं है और एमओयू धरातल पर उतर पाएंगे इसपर विश्वास नहीं है.. क्योंकि 2018 की इंवेस्टर्स समिट में भी ऐसे ही दावे पिछली सरकार ने किए थे….लेकिन धरातल पर हुआ कुछ नहीं….विपक्ष ने सरकार से 2018 की इंवेस्टर्स समिट का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है…वहीं बीजेपी इंवेस्टर्स समिट के लिए काफी उत्साहित है

कुल मिलाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं….सीएम धामी की ही सकारात्मक कोशिशों का ही नतीजा है कि अबतक 54550 करोड़ के एमओयू साईन हो चुके हैं…हांलाकि दूसरी ओर विपक्ष को इन एमओयू पर विश्वास नहीं है..सवाल ये है कि क्या 54 हजार 550 करोड़ से ज्यादा के एमओयू साईन करने से इंवेस्टर्स समिट को सफल मान लिया जाए…..आखिर क्यों विपक्ष इन एमओयू पर भरोसा नहीं कर रहा है। इसके साथ ही क्या धामी सरकार का ढ़ाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य पूरा हो पाएगा या नहीं

About Post Author